- नई दिल्ली। कोरोना काल में इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई। इस महामारी में केंद्र सरकार के इस फैसला का चौतरफा तारीफ हो रही है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसला का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर एक्जाम रद्द होने पर खुशी जाहिर की और साथ ही सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’12वीं कक्षा के छात्रों को बधाई। आपकी आवाज सुनी गई। इतनी अनिश्चितता और दबाव के बाद आप लोग आज आराम करने और जश्न मनाने के हकदार हैं। खुशहाल, स्वस्थ और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’