News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

प्रियंका ने PM मोदी पर साधा निशाना,


  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और किसानों को ‘अपनी गाड़ी से कुचलने वाले’ उनके पुत्र की गिरफ्तार क्यों नहीं हुई।

पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मौजूद प्रियंका ने प्रधानमंत्री से ये सवाल उस वक्त किए हैं जब वह लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की शुरुआत करने लखनऊ पहुंचे हैं। लखीमपुर खीरी जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में ली गईं प्रियंका 30 घंटे से भी अधिक समय पुलिस अभिरक्षा में हैं। प्रियंका ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए वह कथित वीडियो भी दिखाया जिसमें दिख रहा है कि एक गाड़ी सड़क पर चल रहे किसानों के बीच घुसा दी गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

आप यह वीडियो देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने एक वीडियो जारी कर कहा, ”मोदी जी, मैंने सुना है कि आप आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आप लखनऊ पहुंच रहे हैं। क्या आपने यह वीडियो देखा है? यह वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलते हुए दिखाता है। आप यह वीडियो देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है?”

मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को तो आपने बिना आदेश या बिना प्राथमिकी को गिरफ्तार किया

उन्होंने यह सवाल भी किया, ”मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को तो आपने बिना आदेश या बिना प्राथमिकी को गिरफ्तार किया है। मैं जानना चाहती हूं कि यह आदमी (मंत्री का पुत्र) आजाद क्यों हैं?” प्रियंका ने कहा, ”आप (मोदी) आजादी के अमृत महोत्सव की महफिल में मंच पर बैठे रहेंगे तो यह याद करिये कि आजादी किसानों ने दिलवाई। आज भी देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा किसानों के बेटे करते हैं। किसान महीनों से त्रस्त हैं और अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन आप उसे नकार रहे हैं।”

जिन्होंने आजादी दिलवाई, जो देश की आत्मा हैं, उनकी पीड़ा समझिए

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”मैं आपसे आग्रह करती हूं कि लखीमपुर आइए ना। जिन्होंने आजादी दिलवाई, जो इस देश के अन्नदाता हैं, जो देश की आत्मा हैं, उनकी पीड़ा समझिए। उनकी रक्षा करना आपका धर्म है। जिस संविधान पर आपने शपथ ली है, उसके प्रति आपका धर्म है और आपका कर्तव्य है।”

नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी आदेश और मुकदमे के मुझे पिछले 28 घंटे से हित में रखा है

इससे पहले, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को बताया कि वाद्रा समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिए गए 28 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है। वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री से सवाल करने से कुछ देर पहले प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ट्वीट में कहा ” नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी आदेश और मुकदमे के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।”