Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

प्रेगनेंट महिला DSP लाठी लेकर ड्यूटी पर तैनात, करा रहीं कोरोना गाइडलाइंस का पालन


देश में कोरोना के चलते बेहद तानव वाली स्थिति बनी हुई है. केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारे और प्रशासन कोरोना पर रोकथाम के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. देश की जनता कोरोना नियमों का पालन सही प्रकार करें इस पर तरीके से कार्य जारी है.

वहीं, अब एक वीडियो छत्तीसगढ़ से वायरल हो रही है. यहां, गर्भवती डीएसपी भरी गर्मी में ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने में जुटी है. वायरल वीडियो में शिल्पा साहू नाम की ये डीएसपी हाथ में लाठी लिए चेहरे पर मास्क पहले लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील कर रही हैं. बता दे, ये वीडियो बस्तर जिले का है.

एडिशन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दीपांशु काबरा ने डीएसपी की इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, तस्वीर दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहू की है. गर्भवती शिल्पा इस चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात हैं और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं.