Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

फरवरी में सर्विस सेक्टर ने छुआ 12 साल का उच्चतम स्तर, S&P Global India Services PMI 59.4 रहा


नई दिल्ली, । भारतीय सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन फरवरी 2023 में पिछले 12 सालों के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सर्विस सेक्टर को सहारा देश में मजबूत मांग और नये व्यापार में बढ़ोतरी होने से हुई है। ये मासिक निजी सर्वे में शुक्रवार को ये दावा किया गया है।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की फरवरी के सर्वे में जानकारी दी गई कि पीएमआई बढ़कर 59.4 पर आ गया है, जो कि जनवरी के महीने 57.2 पर था। सर्विस सेक्टर का फरवरी पीएमआई 59.4 पिछले 12 सालों का सबसे अधिक स्तर है।

19 महीनों से सर्विस सेक्टर में तेजी जारी

यह लगातार 19 वां महीना है, जब पीएमआई 50 से अधिक रहा है। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जब भी 50 से अधिक रहता है, तो इसका अर्थ है कि सर्विस सेक्टर में बढ़ोतरी हो रही है। जब भी यह 50 से कम होता है, तो ये गिरावट को दर्शाता है।

jagran

इस कारण से हुई तेजी

एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एसोसिएट डायरेक्टर पोल्यान्ना डी लीमा कहा कि सर्विस सेक्टर ने जनवरी में खोई तेजी को एक बार फिर से प्राप्त कर लिया है। प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों के कारण बिक्री सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का दबाव भी कम हुआ है। इनपुट की कीमत पिछले 2.5 सालों में सबसे कम तेजी बढ़ी है और इस कारण आउटपुट चार्ज महंगाई 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई ।

नए ऑर्डर में हुई बढ़ोतरी

सर्वे में भाग लेनी वाली फर्मों ने बताया कि फरवरी में नए ऑर्डरों बढ़ोतरी हुई हैं। इसके साथ कुछ कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण नीतियों के कारण उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है।

 

क्या होता है पीएमआई डाटा?

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की ओर से हर महीने पीएमआई डाटा जारी किया जाता है। इसमें सर्विस सेक्टर की 400 कंपनियां शामिल होती हैं, जिन्हें जीडीपी योगदान और कंपनी के कार्यबल के आकार के आधार पर पैनल में शामिल किया गया है। एसएंडपी ग्लोबल ने पीएमआई डाटा दिसंबर 2005 से एकत्रित करना शुरू किया गया था।