Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

फर्जी संस्थानों से रहें सतर्क, जांच परख कर ही लें दाखिला, UGC ने जारी किया अलर्ट


 नई दिल्ली: उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले को लेकर शुरू हुई दौड़ के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) छात्रों और अभिभावकों को फर्जी संस्थानों व बगैर मान्यता प्राप्त डिग्री कोर्सों को लेकर सतर्क किया है। यूजीसी ने दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (एआइआइपीएचएस) को लेकर एक ऐसा ही पब्लिक नोटिस जारी किया है और छात्रों से इस स्वयंभू संस्थान में कतई दाखिला न लेने की सलाह दी है। यूजीसी के मुताबिक एआइआइपीएचएस को लेकर जानकारी मिली है, कि वह डिग्री कोर्स भी संचालित कर रहा है, जो कि यूजीसी के नियमों के तहत नियम विरुद्ध है। कोई भी ऐसा संस्थान डिग्री कोर्स संचालित नहीं कर सकता है, जो विश्वविद्यालय स्थापना नियमों के तहत स्थापित नहीं है।