गाजा । Palestine-Israel conflict: फलस्तीन-इजरायल सीमा पर छिड़ी झड़प में एक अल-जजीरा के पत्रकार की मौत हो गई है। मीडिया समूह ने इसके लिए इजरायल को दोषी ठहराया है। मारे गए पत्रकार का नाम शिरेन अबू अकलेह बताया गया है। अल-जजीरा ने कहा है कि पत्रकार शिरेन फलस्तीन में तैनात थे। मीडिया समूह ने इसके लिए इजरायली सेना को दोषी ठहराते हुए इसको कोल्ड ब्लडेड मर्डर करार दिया है। एएफपी ने अल-जजीरा के हवाले से बताया है कि अबू की मौत उस वक्त हुई जब उन्होंने प्रेस की जैकेट पहनी हुई थी।
अल-जजीरा अपने पत्रकार को खोने के बाद काफी गुस्से में है। समूह का कहना है कि इजरायली सेना ने उनके पत्रकार की हत्या कर अंतरराष्ट्रीय कानून की धज्जियां उड़ाई है।