नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने क्लब हाउस चैट (Club House chat) के दौरान दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) द्वारा की गई टिप्पणी की सराहना की और कहा कि उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं. उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है. मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर (आर्टिकल 370) दोबारा गौर करेगी.’
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विलय नहीं हुआ, बल्कि यह कुछ शर्तों के साथ भारत संघ में शामिल हुआ है और वह शर्त अनुच्छेद 370 है. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार आर्टिकल 370 पर फिर से विचार करेगी और लोगों के दिलों को जीतेगी.
मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस चैट के दौरान मोदी सरकार के आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले को दुखद बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो आर्टिकल 370 के मामले को दोबारा संज्ञान में लेकर इस पर फिर से विचार किया जाएगा.
दिग्विजय सिंह पर हमलावर हुई बीजेपी
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है और कह रही है कि कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान (Pakistan) की मदद कर रही है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर कहा, ‘कांग्रेस ही थी जिसने कश्मीर में धारा 370 लगाने का पाप किया था. कांग्रेस अब फिर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं कि धारा 370 हटाने पर पुनर्विचार किया जाएगा. कांग्रेस क्या पुनर्विचार करेगी. क्या धारा 370 थोप कर अलगाववाद को हवा देगी.’