Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

फिरोजाबाद में वायरल बुखार से 50 बच्चों की मौत, 11 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम रवाना


  1. फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज और एटा में भी इस बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छह सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों पर लागू रहेगा।

फिरोजाबादः फिरोजाबाद में वायरल बुखार से कम से कम 50 बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को भी हटा दिया है और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

खुद स्थिति पर नजर रख रहे मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को फिरोजाबाद पर चौबीसों घंटे नजर रखने के आदेश दिए और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं। जिलों में बढ़ते वायरल फीवर के मामलों को देखते हुए सीएम ने 7 से 16 सितंबर तक राज्य में सर्विलांस और जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी आदेश दिए हैं, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार और कोविड से पीड़ित लोगों की पहचान करेंगे।