दिल्ली-नोएडा बॉर्डर ब्लॉक करने की तैयारी में किसान
नोएडा (हि.स.)। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के एक बार फिर से उग्र होने की संभावना है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान जल्दी ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे। हालांकि, किसानों की समिति ने अभी तक इसके लिए तारीखों पर फैसला नहीं किया है। इससे पहले भी किसान नेता ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी थी कि जल्दी ही लाखों किसान एक बार फिर से ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे। टिकैत ने मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘हां हम दिल्ली-नोएडा की सीमा को ब्लॉक करेंगे। कमिटी ने अभी इसके लिए डेट निर्धारित नहीं किया है। इससे पहले शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से नंदीग्राम में ‘महापंचायत’ का आयोजन किया गया था, जहां, बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की। राकेश टिकैत ने कहा था कि किसान मोर्चा राजनीति नहीं केवल बीजेपी का विरोध कर रहा है। बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के चारों ओर पांच लाख से अधिक किसान 110 दिनों से बैठे हैं।