News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब

फिर दिल्ली दौरे पर कैप्टन अमरिंदर,


  1. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को छोड़कर अपनी राजनीतिक पारी कैसे आगे बढ़ाएंगे यह तो अभी साफ नहीं है लेकिन उनके लगातार हो रहे दिल्ली दौरे ने कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है. अमरिंदर एक बार फिर दिल्ली दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात होनी है. इस मुलाकात में पंजाब की आंतरिक बॉर्डर सुरक्षा को लेकर बातचीत हो सकती है. दरअसल पंजाब का बॉर्डर एरिया 50 किमी तक बीएसएफ (BSF) के अधीन होने के बाद अमरिंदर पर कांग्रेस विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि उन्होंने ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया है.

शाह से तीसरी बार मुलाकात
कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तीसरी बार अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम के दिल्ली दौरे को केंद्रीय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समाधान खोजने में बड़ी भूमिका को लेकर बात हो सकती है. कैप्टन इससे पहले पंजाब की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर चुके हैं. भले ही अमरिंदर यह कह चुके हो कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी लगातार हो रही मुलाकात ने कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है.