पेरिस(एजेंसी)। पैगंबर कार्टून विवाद के बाद फ्रांस में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना में बेलफोर्ट में एक मुस्लिम पुलिसकर्मी के बेटे के परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी करने पर उसके 5 कट्टरपंथी दोस्त भड़क गए और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अज्ञात पीडि़त को इसलिए भी पीटा गया कि उसकी मां मुस्लिम है और उसके सौतेले पिता मुस्लिम नहीं हैं। पति और पत्नी दोनों ही पुलिसकर्मी हैं। डेली मेल की खबर के मुताबिक फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डारमनिन ने ये जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि युवक ने क्रिसमस पार्टी मनाने की तस्वीर सोशल मीडिया वेबसाइट स्नैपचैट पर डाली। इसके बाद उसके दोस्तों में शामिल एक व्यक्ति ने कॉमेंट किया, ‘गोरे व्यक्ति का गंदा बेटाÓ, ‘सांप का बेटाÓ और ‘पुलिस अधिकारियों का बेटाÓ।




