बगहा (न.सं.)। बगहा अनुमंडल के चखनी गांव अंतर्गत रजविटया घाट पर गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे गंडक नदी में नहाने गए थे, नहाने के दौरान तीनों बच्चे नदी में डूब गये। बच्चों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने कड़ीं मस्कक्त कर बच्चों को नदी से बाहर निकाला और तुरंत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उन तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
डूबने की खबर मिलते ही उन बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। बतादें मृतक की पहचान गोलू कुमार, रोहित कुमार, और, सुशील कुमार के रूप में हुई है। जिनमें बनकटवा से 2 और रजवटिया से 1 का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी अनुसार चखनी रजवटीया पंचायत निवासी शंकर प्रसाद के बहन के बेटी की शादी 2 दिन पूर्व सम्प्पन हुई थी। उसी शादी में यह बच्चे परिवार सहित आये थे।