बिजनेस

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंसने की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाकी शुरुआत


बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने जम्मू-कश्मीर सरकार के सहयोग से इस केंद्र शासित प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की। सभी नागरिकों को शामिल करने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत योजना को भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर के हर तबके के नागरिक को स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा, और इस तरह इलाज की तुरंत ज़रूरत पडऩे पर उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत योजना के तहत, केंद्रशासित प्रदेश के 20 लाख से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा। इस पॉलिसी में बीमा की राशि 5 लाख रुपये होगी तथा फैमिली फ्लोटर के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – सेहत के लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री तपन सिंघेल ने कहा, यह बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाली योजना है जिसमें जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों को शामिल किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ सहयोग करने और इस योजना के लिए बीमा प्रदाता कंपनी के रूप में चुने जाने पर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। देश के सभी नागरिकों के लिए पर्याप्त बीमा कवरेज सुनिश्चित की जा सकती है तथा उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाया जा सकता है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस वर्ष 2018 से ही इस क्षेत्र में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्यान्वयन कर रहा है, और कंपनी ने 6 लाख से अधिक परिवारों को कवरेज प्रदान किया है। पिछले 2 सालों में, यहां के नागरिकों, हॉस्पिटल नेटवर्क तथा सरकार का समर्थन बेहद उत्साहजनक रहा है। इस कारण, कंपनी को जम्मू-कश्मीर में अपने काम को बरकरार रखने तथा बदलाव की इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है, जिससे आम जनता के लिए चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी और उनकी जीवन-शैली में सुधार होगा।