Latest News खेल राष्ट्रीय

‘बड़ी उम्मीद थी कि वो देश के लिए मेडल लेकर आएगी’, विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर भावुक हुए ताऊ महावीर


हिसार। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम प्रतियोगता में विनेश फोगाट को बुधवार अधिक वजन पाए जाने के कारण मैच में अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसी क्रम में विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट (Mahaveer Phogat) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश को पदक की उम्मीद थी। मेरे साथ पूरे देश को दुख है। मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब आगे नियमों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा…

देखिए कुछ कहने के लिए बचा ही नहीं बड़ी आस थी मेडल के लिए, पर वो डिस्क्वालिफाई हो गई हैं, मैं तो मां-बाप हूं मुझे दुख हैं, लेकिन आज सारे देश को दुख है। जिसका 50 किलो वजन फालतू होता है, उसे अयोग्य करार दे दिया जाता है। आगे रूल क्या है, अब इसका फैसला फेडरेशन या अध्यक्ष ही करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि वह आगे और मेहनत करेगी और देश के लिए मेडल लेकर आएगी।

50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया वजन

विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थीं। लेकिन इवेंट के दूसरे दिन बुधवार उनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक पाया गया। विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का अवसर था। लेकिन अब क्योंकि वह डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। ऐसे में वह अब सिल्वर मेडल से भी चूक गई हैं।

29 वर्षीय विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम रेसलिंग में हिस्सा लेना था। उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए जी तोड़ मेहनत की परंतु वह सफल न हो सकी। एक भारतीय कोच ने कहा

आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है।