Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन महाराष्ट्र राष्ट्रीय

37 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रिवास्तव, अब तक नहीं आया होश, क्या मुंबई होंगे शिफ्ट?


नई दिल्ली, : देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रिवास्तव 10 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद लगातार डॉक्टर्स राजू की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। तब से, राजू वेंटिलेटर पर हैं और कॉमेडियन के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव

शुक्रवार को उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक बड़ा स्वास्थ्य अपडेट शेयर किया। द फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘रिकवरी धीमी है। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह स्थिर है और वेंटिलेटर पर है। राजू अभी भी बेहोश है। 35 दिन से ज्यादा हो गए हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या राजू को किसी किसी दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। दीपू ने कहा, ‘उनका इलाज एम्स में किया जाएगा और हम उनके ठीक होने के बाद उन्हें घर ले जाएंगे। हमें डॉक्टरों पर भरोसा है।’

कॉमेडियन को नहीं आया होश

इससे पहले, कॉमेडियन की पत्नी शिखा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उन्होंने सभी से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकती हूं कि उनकी हालत स्थिर है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। मेडिकल टीम अपना बेस्ट कर रही है और हम सभी आपकी प्रार्थना चाहते हैं ताकि वह ठीक हो जाए और हमारे साथ वापस आ जाए।’

एम्स में चल रहा इलाज

हालांकि दो हफ्ते पहले ही राजू की फेक हेल्थ अपडेट को लेकर उनकी बेटी अंतरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। जिसमें लिखा था, ‘प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिताजी श्री राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर है। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के बयान पर भरोसा करें।

फैंस कर रहे दुआ

अंतरा ने आगे लिखा- ‘किसी और की कोई अन्य खबर या बयान अविश्वसनीय है। एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं। आप सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखने का अनुरोध करते हैं।’