Latest News बंगाल राष्ट्रीय

बंगालमें गरजे योगी,टीएमसी के बस कुछ ही दिन शेष


कोलकाता (आससे) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल की धरती पर टीएमसी की गुण्डागर्दी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर बंगाल परिवर्तन की धरती रही है, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद समेटे हुए देश को दिशा देने वाली धरती है। लेकिन यहां पर अब गुण्डागर्दी का राज है। मुझे यहां टी0एम0सी0 की गुण्डागर्दी देख कर क्षोभ होता है। इसी गुण्डागर्दी को खत्म करने के लिए भाजपा यहां आई है। कानून की धज्जियां उड़ाने का राज अब बहुत दिन तक नहीं चलेगा। टीएमसी सरकार के बस 45 दिन और रह गए हैं। मुख्यमंत्री आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल की धरती ने गुरुदेव टैगोर, स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण परमहंस और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसी हस्तियां दी हैं। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी इसी धरती के लाल हैं। ये वही धरती है, जिसने राष्ट्रगान और वन्देमातरम राष्ट्रगीत दिया है। आज बंगाल की उसी धरती पर गुण्डों का राज है। मैं यहां की जनता की पीड़ा समझता हूं। बंगाल में फैली अराजकता को भाजपा सरकार ही दूर कर सकती है। जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं दीदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे बहुत ही आश्चर्य होता है कि ममता दीदी को जय श्रीराम के नारे से चिढ़ है, जबकि मेरा स्वागत जय श्रीराम के नारों से हुआ। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि टी0एम0सी0 गुण्डों के हाथों कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गवाई है। मंच पर मौजूद मोनिका कुमार को टी0एम0सी0 के गुण्डों ने कम उम्र में विधवा बना दिया। कमिली टुडू और हरिराम महतो भी इस पीड़ा के शिकार हैं। इनके परिजनों की हत्या भी टी0एम0सी0 के गुण्डों ने की। मंदिर में ऐसे बैठते हैं जैसे नमाज पढ़ रहे राहुल मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद परिवर्तन तो हुआ है। वर्ष 2014 से पहले देश में एक नस्ल पैदा हुई थी। मंदिर में जाने से भी इनके सेक्युलरिज्म को चोट पहुंचती थी, लेकिन केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद बदलाव हुआ, ममता दीदी अब मंदिर में चंडीपाठ करा रही हैं। यह बदलाव की लहर ही तो है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव के समय में भगवान याद आता है। राहुल मंदिर में जाकर ऐसे बैठते हैं, जैसे नमाज पढ़ रहे हों। यह वैचारिक विजय हमने हासिल की है। कट मनी व तोड़ाबाजी टी0एम0सी0 व कांग्रेस खेल मुख्यमंत्री ने बंगाल के बाकुंडा में भी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व टी0एम0सी0 का काम कट मनी और तोड़ाबाजी करना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका विकास कर रही है। यू0पी0 में 4 सालों में 02 करोड़ 42 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिली है। इस योजना का लाभ जब यू0पी0 के किसानों को मिल सकता है, तो फिर बंगाल के किसानों को क्यों  नहीं मिल सकता है। बंगाल में टी0एम0सी0 की सरकार के कारण गरीबों को कल्याण के पैकेज नहीं मिलते, क्योंकि टी0एम0सी0 के गुण्डे उन पर कब्जा कर लेते हैं। टी0एम0सी0 के गुण्डे यहां के गरीबों के पास केंद्र के पैसों को नहीं पहुंचने देते। सी0एम0 ने कहा कि बंगाल में बीजेपी इसलिए जरूरी है क्योंकि जहां भी हमारी सरकारें हैं, वहां डबल इंजन की रफ्तार से विकास होता है। सी0एम0 ने कहा कि यूपी में 4 वर्ष के अंदर 30 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। ये काम बंगाल में भी हो सकता है। पीएम ने साकार किया श्रेष्ठ भारत का सपना मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि देश मे दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेगा। हमने कश्मीर से धारा 370 खत्म करके श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य भी हमारी सरकार में शुरू हुआ। बंगाल की तरह यूपी में भी राम विरोधी सरकारें थी, जो अब नहीं रहीं। जिसने भी राम का विरोध किया वह सत्ता में नहीं रहा। राम हमारी हर सांस में बसे हैं, लेकिन बंगाल के अंदर जबरदस्ती राम का विरोध करके हिन्दू भावना का विरोध किया जा रहा है। टी0एम0सी0 के मंत्री गाय को काटने का बयान देते हैं, ममता दीदी ने पता नहीं क्यों उनको अब तक बर्खास्त नहीं किया। यूपी में अब गो-तस्करी नहीं होती है। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहुंचते ही पूरा माहौल जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया। सीएम ने कहा कि टी0एम0सी0 ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अराजकता फैलाने का काम किया है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बंगाल की जनता ने परिवर्तन करने की ठान ली है। टी0एम0सी0 ने यहां की जनता को सिर्फ धोखा दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को नहीं मिल सकीं। टी0एम0सी0 की सरकार ने बंगाल को पीछे धकेलने का कार्य किया है। मैं बंगाल की जनता से कहने आया हूं कि सत्ता में रहने का अधिकार सिर्फ भाजपा को ही है। पीएम मोदी की सरकार में जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।