Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

बड़ी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों ने भरा दम


नई दिल्ली, । शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई। दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 238 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ और एनएसई निफ्टी 89.90 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,206 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 

एनएसई पर फार्मा, कंज्यूमर और हेल्थकेयर को छोड़कर करीब सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक तेजी सरकारी बैंक, ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी और रियलिटी इंडेस्क में देखी जा रही है।

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में ब्रिटानिया टॉप गेनर है। इसके बाद एसबीआई, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, ग्रासिम, नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स , अदाणी एंटरप्राइजेज, मारुती सुजुकी, एचयूएल का बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयरों में टाइटन, सिप्ला, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट और एशियन पेंट शामिल हैं।

jagran

एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में बड़ा उछाल

बता दें, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने दूसरी तिमाही के नतीजे शनिवार को पेश किए थे, जिसमें बैंक का मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे भी शानदार आए थे और बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अच्छे नतीजों के बाद आज खबर लिखे जाने तक बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 9.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 159 रुपये और एसबीआई का शेयर 4.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 619 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

jagran

रुपये में तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की तेजी के साथ खुला है। फिलहाल शुरुआती कारोबार डॉलर के मुकाबले रुपया 82.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स फिलहाल 111 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।