नई दिल्ली, । गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान BSE मेन इंडेक्स सेंसेक्स 214 अंक से अधिक की उछाल के साथ कारोबार करते हुए देखा गया। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 214.43 अंक या 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 57,899.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 53.95 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 17,220.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार के दौरान एम एंड एम एचडीएफसी, पावरग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए। वहीं, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।
बुधवार का हाल
मंगलवार की तरह शेयर बाजार की बुधवार को भी शुरुआत धांसू रही। BSE का मेन इंडेक्स 57,365 अंक पर खुलने के बाद सरपट भागा और बाजार बंद होने के समय यह 619 अंक ऊपर बंद हुआ। इसका पिछला बंद 57,064 अंक था जबकि आज 57,684 अंक पर बंद हुआ। Indusind Bank, Axis Bank कारोबारी के दौरान टॉप परफॉर्मर रहे। वहीं Nifty 50 इंडेक्स 17,104 अंक पर खुलने के बाद बाजार बंद होते-होते 183 अंक ऊपर 17166 अंक पर बंद हुआ।
मंगलवार को गिरा था सेंसेक्स
मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 900 अंक चढ़ गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में यह सारी बढ़त गंवा बैठा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.71 अंक यानि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 70.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,000 के स्तर के नीचे 16,983.20 अंक पर बंद हुआ।