Latest News बिजनेस

सोने के वायदा भाव में उछाल, चांदी में भी आई तेजी, जानिए क्या हैं कीमतें


  • नई दिल्ली, । घरेलू वायदा बाजार में सोमवार सुबह सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चार जून, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.65 फीसद या 304 रुपये की बढ़त के साथ 47,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अगस्त, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.72 फीसद या 339 रुपये की बढ़त के साथ 47,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में तेजी देखी गई।

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह पांच जुलाई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.67 फीसद या 455 रुपये की बढ़त के साथ 68,821 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो यहां भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।