Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

बदलापुर एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन, मुठभेड़ में हुई थी आरोपी की मौत


 

Hero Image
बदलापुर एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन (File Photo)

 मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर के स्कूल में यौन उत्पीड़न के आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है। मंगलवार को प्रकाशित राज्य के गृह विभाग के गजट में कहा गया है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) दिलीप भोसले की अगुवाई में एकल सदस्यीय आयोग इसकी जांच करेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले में अक्षय शिंदे की पुलिस द्वारा कथित गोलीबारी में मौत की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है। मंगलवार को प्रकाशित गृह विभाग के राजपत्र में कहा गया है कि एकल सदस्यीय जांच आयोग का नेतृत्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) दिलीप भोसले करेंगे

दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न

आयोग तीन माह महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। ठाणे जिले के बदलापुर में अगस्त में एक स्कूल के शौचालय के अंदर एक कर्मचारी ने चार और पांच साल की दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था।