Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बदायूं हत्‍याकांड को लेकर अखि‍लेश ने योगी सरकार को घेरा, बोले- नाकामी का नतीजा है


लखनऊ। बदायूं में हुए जघन्‍य हत्‍याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखि‍लेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखि‍लेश यादव ने कहा क‍ि ये घटना प्रशासन, सरकार की नाकामी का नतीजा है। जीरो टॉलरेंस वाली सरकार की नीति जीरो है। अखि‍लेश ने बीजेपी पर हर घटना से राजनीतिक लाभ लेने का भी आरोप लगाया।

 

यूपी के बदायूं में पत्नी की ड‍िल‍िवरी के लिए रुपए मांगने पहुंचे हेयर ड्रेसर साजिद ने मंगलवार शाम छत पर खेल रहे पड़ोसी के बेटे आयुष व अहान की हत्या कर दी। दोनों बच्‍चों की गर्दन छुरे से काटी, उस्तरा से सीने और पेट में ताबड़तोड़ प्रहार किए। एक तरफ वो हैवान बना छत पर बेटों का खून बहाता रहा, उधर इससे अनजान मां सुनीता पड़ोसी के सत्कार में चाय बना रही थीं। आरोपी के हमले में उसका तीसरा बेटा पीयूष भी घायल हुआ है।

साज‍िद एनकाउंटर में ढेर

घटना के चार घंटे के भीतर रात 10 बजे पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इससे पहले हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई थी। साजिद व एक अन्य मुस्लिम की दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। कई वाहन तोड़ दिए, पथराव और सड़क जाम कर दी। पीड़ित परिवार ने घटनाक्रम को तंत्र-मंत्र से जोड़कर आरोप लगाया है कि साजिद ने हत्या के बाद बच्चों का खून भी पीया। उसके मुंह पर लोथड़े लगे हुए थे। वहीं, दो संप्रदायों का मामला होने के कारण देर रात तक क्षेत्र में तनाव बना हुआ था।

तंत्र-मंत्र के कारण बच्‍चों की हत्‍या की चर्चा

मोहल्‍ले के लोगों ने बताया कि साजिद के दो नवजात बच्चों की पूर्व में मौत हो चुकी है। अब फिर से उसकी पत्नी का प्रसव होना है। चर्चा रही कि तीसरा बच्चा जीवित बना रहे इसलिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। उसी के अंतर्गत विनोद की बेटों की हत्या कर दी। उसके मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा भी जताया गया। पुलिस इस जानकारी से इनकार कर रही है।