वाराणसी। उपलब्धियां, समाज में, व्यक्ति व क्षेत्र को प्रतिष्ठित करती हैं । और ख़ासतौर पर जब आप राष्ट्रपाति पुरस्कार से नवाज़े गये हों तो पूछना ही क्या ! उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के, ग्राम:-जनारी निवासी, श्री ब्रजेश कुमार पाण्डेय के घर की रौनक कुछ ऐसी ही है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । कारण है ब्रजेश कुमार पाण्डेयके पुत्र आलोक पांडेय को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना । नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा, ‘राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार’ (National Service Scheme Award) से, नवाज़े गए आलोक पांडेय को यह यह सम्मान समाज सेवा, ‘युवा जागरूकता एवं राष्ट्रीय विकास’ में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है ।। वर्तमान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार (उत्तराखंड) के छात्र आलोक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा श्री मिथिलेश कुमार पांडेय, चाची सहित परिवार के सभी सदस्यों एवं शुभचिंतकों को दिया है । आलोक की इस उपलब्धि से उनके गाँव (जनारी) सहित पूरे बलिया जिले में खुशी का माहौल है और लोग कह रहे हैं कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आलोक की इस उपलब्धि से पूरे बलिया जनपद का गौरव बढ़ा है।
