Latest News उत्तर प्रदेश वाराणसी

BHU OBE 2021: 10 जुलाई से होंगे बीएचयू में ओपेन बुक एग्जाम, परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी


  • नई दिल्ली: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने विभिन्न यूजी और पीजी परीक्षाओ के लिए दिशा-निर्देश और टाईम-टेबल जारी कर दिये हैं। विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार, 15 जून 2021 को जारी निर्देशों के अनुसार अंडर-ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट-ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेस के आखिरी सेमेस्टर/ईयर और इंटरमीडिएट सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 10 जुलाई से 10 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, दूसरी तरफ शोध कार्यक्रमों (पीएचडी) कोर्स वर्क, यूजी/पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस की परीक्षाएं 11 अगस्त से 14 अगस्त 2021 के बीच आयोजित होंगी। साथ ही, ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ओपेन बुक एग्जाम (ओबीई) मोड में आयोजित की जाएंगी।

आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए टाईम-टेबल 15 दिन पहले

हालांकि, बीएचयू फाइनल सेमेस्टर एग्जाम 2021 टाईम-टेबल फिलहाल जारी नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अपडेट के अनुसार आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए डेटशीट परीक्षाओं के आयोजन की तिथियों से 15 दिन पहले जारी की जाएंगे। आखिरी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट, bhuonline.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।