बलिया (उप्र), 16 अप्रैल बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव के निकट बृहस्पतिवार की रात एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसके चालक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
उभांव थाना के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव के निकट कल रात लगभग 9 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर चालक चंदन (30) और श्रमिक शोभनाथ (26) की मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर भट्ठे से ईंट लेकर गया था तथा ईंट उतार कर लौट रहा था ।
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।