उत्तर प्रदेश बलिया

बलिया : सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत


बलिया (ह.स.)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर महुआ बाग में मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराने से दर्दनाक सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत हो गई। वही घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक युवक रामपुर कंला गांव तथा हरदतपुर गांव के दिवाकरपुर के बताये जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल दो युवक को वाराणसी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुरकंला गांव के 20 वर्षीय सत्यम राजभर, व 18 वर्षीय राजा राजभर तथा हरदतपुर गांव के दिवाकरपुर निवासी 21 वर्षीय विकास उफ विशाल राजभर, 17 वर्षीय अनीश राजभर, 18 वर्षीय अभिषेक राजभर बोलेरो से दिवाकरपुर से रामपुरकंला गांव जा रहे थे। मंगलवार रात लगभग दस बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो महुआबाग के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी बांसडीह ले गयी। चिकित्सकों ने सत्यम और विशाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से चिकित्सकों नेराजा, अनीश व अभिषेक को वाराणसी रेफर कर दिया। राजा की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही अनीश राजभर और अभिषेक का वाराणसी में इलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बांसडीह क्षेत्रन्तर्गत ग्राम दिवाकरपुर में बोलोरो गाड़ी में सवार पांच व्यक्ति शराब के नशे की हालत में ओवर स्पीड के कारण सड़क किनारे पर एक पेड़ से टकराने से घायल हो गए। जिनको तत्काल इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
——————–