बरदह, आजमगढ़। जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर नबीसराय बाजार में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे बाइक सवार दो भाइयों की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। उस समय दोनों वहां के इमामपुर बाजार में रहकर बीफार्मा की पढ़ाई कर रही बहन श्रेयांशी के लिए राशन व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी दो सगे भाई 18 वर्षीय प्रियांशु व 12 वर्षीय आयुष पुत्रगण रंजीत यादव बहन को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए शाम को बाइक से निकले थे। बाइक अभी धमौर नबीसराय बाजार में पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची बहन ने घर वालों को इसकी जानकारी दी तो जिवली से भी लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। मौत की जानकारी होने पर घर पर मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां मीला देवी के साथ बहन श्रेयांशी व प्रियांशी की चीत्कार चुन आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थीं। पिता मुंबई में ट्रक चलाकर परिवार का जीविकापार्जन करते हैं।
——————