बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर सांप्रदायिक हमले और हिंदुओं की मौत पर गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इन हमलों को सरकार बहुत ही गंभीरता से ले रही है। यह घटना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। सरकार इस घटना की जांच करा रही है।
कई जगह हुई घटनाएं
गृह मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सिर्फ कोमिल्ला नहीं अन्य जगहों पर भी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों के जरिए अराजकता फैलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी देश में आतंकी माहौल को पनपने नहीं दिया है। हिंदू व मुस्लिम दोनों ने मिलकर आतंकी घटनाओं का मुकाबला किया है।
सजा मिलेगी धर्म चाहें जो भी हो
दुर्गा पंडालों पर हुए हमलों पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि हर हमले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमला करने वालों का धर्म कौन सा है। उन्होंने कहा कि यह हमला वही करा रहे हैं, जो जनता का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं।