News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत


  • ढाका: बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविर (Rohingya Refugee Camp) में शुक्रवार को इस्लामिक मदरसा पर हुए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. एक क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों ने कुछ पीड़ितों की गोली मारकर हत्या कर दी और अन्य पर चाकुओं से वार किया. तीन सप्ताह पहले शिविरों में रोहिंग्या समुदाय (Rohingya Community) के एक नेता की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या करने के बाद बढ़ते तनाव के बीच हत्याएं हुई हैं.

रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हमला

सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने सुबह करीब चार बजे उखिया में कैंप नंबर 18 के ब्लॉक एच-52 में हमला किया. ये हमला रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुआ. फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.