बाजार पर घटते एफपीआई का निवेश साफ दिख रहा है
घटते एफपीआई निवेश का असर बाजार पर साफ दिखा. इस महीने सेंसेक्स लगभग सपाट रहा. 15 फरवरी को सेंसेक्स 52,154 के टॉप लेवल पर था लेकिन यह इंडेक्स अब घट कर छह फीसदी तक गिर गया. अब यह 3,146 पर पहुंच गया.पिछले सप्ताह फेडरल रिजर्व ने कहा था कि वह अमेरिका परिवारों और कारोबारों को कर्ज देने में कोई कमी नहीं करेगा. अर्थव्यवस्था को सहारा देने के सभी कदम वह उठाएगी. इसका मतलब यह कि वहां ब्याज दर नहीं बढ़ेगी. ऐसे में भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की ओर उनका रुझान बढ़ना चाहिए था इसके बावजूद एफपीआई भारत में ज्यादा निवेश नहीं कर रहे हैं.