Latest News नयी दिल्ली

जम्मू-कश्मीर: NIA ने DSP रैंक के अधिकारी को किया सस्पेंड, कस्टडी में युवक को पीटने का लगा आरोप


श्रीनगर। NIA ने जम्मू में अपने एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, DSP रैंक के अधिकारी के उपर कस्टडी में एक संदिग्ध को पीटने का आरोप लगा था, जिसके बाद ना सिर्फ इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए, बल्कि अधिकारी को तत्काल सस्पेंड भी कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पीड़ित लड़के की फोटो

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें हरजीत सिंह नाम के एक शख्स ने लिखा है कि इस युवक को पुलिस कस्टडी में सिर्फ पूछताछ के दौरान बुरी तरह से पीटा गया है। वायरल पोस्ट में एक युवक की तस्वीर है जिसमें उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी बताए जा रहे हैं। पोस्ट में लिखा है कि इस व्यक्ति पर संदेह है कि ये आतंकी मामलों से जुड़ा हो सकता है।

निलंबित अधिकारी के खिलाफ पहली भी आ चुकी थी शिकायतें

फेसबुक पोस्ट के अनुसार, पीड़ित लड़का जम्मू का बताया जा रहा है और इसका नाम जुगराज सिंह जिग्गी है। वहीं जिस अधिकारी पर इस युवक को पीटने का आरोप लगा है, उसका नाम चेकपाल शेरावत है। अधिकारी को एंटी टेरर एजेंसी ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, चेकपाल शेरावत के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई कभी नहीं की गई थी।