Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

बाजार में आज भी जारी है गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी हल्की नरमी से साथ कर रहें हैं कारोबार


नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुझानों के साथ कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और विदेशी फंडों के आउटफ्लो ने शेयर बाजार पर असर डाला है। आज शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

बीएसई सेंसेक्स 281.18 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 73,622.73 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 93.15 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 22,360.15 पर आ गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जिनमें भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर भी हैं।

वहीं, दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एनएसई निफ्टी पर 38 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।