News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बिहार महाराष्ट्र रांची राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News: सुप्रीम कोर्ट का उत्तराखंड सरकार को आदेश, धर्म संसद पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी


नई दिल्ली, । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल केंद्रीय गृह मंत्री से भेंट कर जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर, नक्सल प्रभावित जिलों का विकास एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से समन्वय संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे उग्र प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हंसखाली मामले में पांच सदस्य समिति का गठन किया है।

  • सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

    राजस्थान में प्रशासन द्वारा हिंसा प्रभावित करौली जिले का दौरा करने की इजाजत नहीं देने के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

  • याचिका पर जल्‍द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

     

    दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। नवाब मलिक ने कोर्ट में दायर याचिका में तत्काल रिहाई की मांग की है। कपिल सिब्बल ने नवाब मलिक की ओर से जल्द सुनवाई की मांग की है।

     


  • पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राज्य सरकार पर निशाना साधा

     

    कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें अन्य आरोपियों के साथ तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

     

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में 74 लाख लोगों को PDS के द्वारा जो अनाज मिल रहा है, उसमें भाजपा का कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा होकर सुनिश्चित कर रहा है कि गरीब लोगों के पास यह अनाज पहुंच रहा है कि नहीं।

  • कुशीनगर में बड़ा हादसा

     

    यूपी के कुशीनगर में नाव पलटने से दस लोग डूब गए हैं, ज‍िसमें तीन युवत‍ियों की मौत हो गई और कई अब भी लापता है। स्‍थानीय लोगों ने कई लोगों को बचा ल‍िया है। फिलहाल बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।


  • CM की सुरक्षा में चूक पर चिराग पासवान का बयान

     

    नालंदा में CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक पर LJP (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) के ऊपर दो बार हमला होता है तो यह चिंता का विषय है कि CM ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के भीतर सुरक्षा का भाव कैसे आएगा। इस मामले की जांच होनी चाहिए। जो अधिकारी सुरक्षा में तैनात थे उन्हें भी चिन्हित करने की जरुरत है।

     

     


  • तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने किया बड़ा ऐलान

     

    तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ऐलान किया है कि डा बीआर अंबेडकर के भारत में योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 14 अप्रैल को समानता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

     


  • यूक्रेनी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण

     

    युद्ध के बीच रूस ने बड़ा दावा किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, मारियुपोल में एक हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है।

     


  • जेपी नड्डा ने लाभार्थियों को बांटी राशन किट

     

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैलाश नगर के शास्त्री पार्क में PMGKAY PDS केंद्र के दौरे के दौरान लाभार्थियों को राशन किट सौंपी।

     

    CM भूपेश बघेल ने किया दिग्विजय सिंह का बचाव

     

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस आधार के तहत दिग्विजय सिंह पर FIR दर्ज किया गया है, वैसा काम शिवराज सिंह ने किया है उनपर भी FIR होना चाहिए। कोई घटना घटती है तो उसे प्रशासन देखती है लेकिन अगर कोई प्रायोजित घटना घटती है तो वो घटनाएं देश के लिए खतरनाक होती हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से मांगी रिपोर्ट

     

    सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से हरिद्वार धर्म संसद में कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भाषणों की स्थिति की रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता-पत्रकार कुर्बान अली को हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित धर्म संसद कार्यक्रम के बारे में संबंधित प्राधिकारी को सूचित करने की भी अनुमति दी है।

     


  • पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए

     

    पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। आतंकियों की गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक मारे गए हैं।

     


  • राष्ट्रीय एससी एसटी आयोग ने IIT मद्रास को नोटिस जारी किया

     

    राष्ट्रीय एससी एसटी आयोग ने 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में रहने वाली 30 वर्षीय पीएचडी विद्वान द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत पर आईआईटी मद्रास को नोटिस जारी किया है।

     


  • तेजस्वी सूर्या ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

     

    भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या राजस्थान के जयपुर में एक अस्पताल में करौली हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा आज हम अशोक गहलोत के जंगल राज को देख रहे हैं। इस जंगल राज के खिलाफ युवा मोर्चा और बीजेपी पार्टी लगातार विरोध करती रहेगी।

     


  • टीम-9 के अधिकारियों के साथ CM योगी ने की बैठक

     

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।

     

  • TRS एमएलसी के कविता ने केंद्र पर बोला हमला

     

    TRS एमएलसी के कविता ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है। हमारी सभी नीतियां देखिए, देश में और किसी भी राज्य में ऐसी नीतियां जो किसानों के हित में हो वो नहीं चलती हैं, इसलिए हमारे यहां बहुत ज्यादा धान का उत्पादन होता है। आज भी भारत का 40 फीसदी धान का उत्पादन तेलंगाना में होता है। ऐसे में हमें केंद्र सरकार की मदद की भी जरूरत होती है और इसलिए हमने दिल्ली में भी प्रदर्शन किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने हमारे अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया और किसानों को बेहाल छोड़ दिया, तो इन हालातों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री किसानों के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी सरकार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ये फैसला किया है कि जो पूरी धान का उत्पादन हुआ है उसकी वसूली हम राज्य सरकार से करेंगे। केंद्र सरकार ने आज ये साबित कर दिया है कि उनको किसानों की कोई फिक्र नहीं है।

  • दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

     

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने से अगर मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख भी FIR दर्ज हो जाए तो मुझे अफसोस नहीं है। जो मेरा ट्वीट था उसमें भी मैंने प्रश्न ही पूछा था, वो तस्वीर खरगोन की नहीं थी इसलिए मैंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। भाजपा मेरे खिलाफ नहीं पूरे देश के खिलाफ एजेंडा चला रही है।
  • मृतक ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत पाटिल का बयान

    मृतक ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत पाटिल ने मंत्री केएस ईश्वरप्पा की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा और उनके करीबी सहयोगी बसवराज और रमेश को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वह अपने भाई के लिए इंसाफ चाहते हैं। जिन लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, तब तक हम अपने भाई का शव नहीं लेंगे।

  • सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

     

    लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं।

  • धमतरी टाइगर रिजर्व पार्क में 3 दिनों में पांच लोगों की हुई मौत

     

    छत्तीसगढ़ के धमतरी टाइगर रिजर्व पार्क में कथित रूप से पिछले 3 दिनों में हाथी के हमले में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। DFO मयंक चावला ने बताया कि कल रात हमें इसकी जानकारी मिली है। प्राथमिक अनुमान से लग रहा है कि हाथी के कूचलने से मृत्यु हुई है। सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी। जंगल में हाथी आसपास घूम रहे हैं। ग्रामीणों से अपील है कि वे जंगल में न जाए और सुरक्षा के लिए रात में अपने घर के आसपास रोशनी या अलाव जलाकर रखें।

  • शिवसेना नेता संजय राउत का बयान

     

    शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हिंदुत्व के बारे में हमें कुछ सिखाने की जरुरत नहीं है। हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, यह शिवसेना के रगों में बहता है। जब-जब हिंदुत्व पर हमला हुआ है तो उस वक्त बीजेपी सामने नहीं थी। हम थे, बालासाहेब ठाकरे थे, उद्धव ठाकरे थे।

  • राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

     

    कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने हमसे कहा कि वह इस मामले पर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। हमने राज्यपाल से केएस ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

  • राज ठाकरे के बयान पर बोले डिप्टी सीएम अजीत पवार

     

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर दिए अल्टीमेटम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को इतनी अहमियत न दी जाए, सही वक्त आने पर मैं इसका जवाब जरूर दूंगा, मेरे पास हर सवाल का जवाब है।

  • केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का बयान

     

    केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत के संस्कार, संस्कृति और सौहार्द की विरासत पर जो लोग सांप्रदायिक सियासत कर रहे हैं, वे अब बेनकाब हो रहे हैं। मैं कहूंगा देखो दीवानों ये काम न करो भारत का नाम बदनाम न करो। कोई भी ऐसा मौका नहीं होता जिसमें भारत का नाम बदनाम न किया जाए।

  • हवाई के होनोलूलू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

     

    अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड के मुख्यालय का दौरा करने हवाई के होनोलूलू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैं हवाई में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान अमेरिकी सेना प्रशांत और प्रशांत वायु सेना के मुख्यालय का भी दौरा करूंगा।

     


  • जेपी नड्डा ने किया पांच सदस्य समिति का गठन

     

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के हंसखाली में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के स्थान का दौरा करने के लिए पांच सदस्य समिति का गठन किया है। समिति आदेशानुसार जल्द अपनी रिपोर्ट देगी।

     


  • प्रदर्शनकारियों से चर्चा के लिए तैयार हुए श्रीलंका के पीएम

     

    श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे उग्र प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हो गए हैं।

     


  • आठ और स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

     

    नए वैरिएंट की आशंका के बीच नोएडा में एक बार फिर से बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को आठ बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। इससे जिले में अब कुल सक्रिय केसों में 15 बच्चे शामिल है।

     


  • दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल

     

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल केंद्रीय गृह मंत्री से भेंट कर जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर, नक्सल प्रभावित जिलों का विकास एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से समन्वय संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

     


  • मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

     

    मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले खरगोन की घटना पर ट्वीट किया था, जिसके कारण कल मध्य प्रदेश में दिन भर तनाव की स्थिति बनी रही। कल मैंने ट्विटर को लेटर लिखकर कहा है कि दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट को ब्लाक किया जाएं। जो लोग ट्विटर चलाते हैं, वे दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट को ब्लाक करने के लिए मुहिम चलाएं।

  • राज्यपाल से मिला कर्नाटक कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

     

    डीके शिवकुमार और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत को लेकर राज्य मंत्री केएस ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग की।

  • 24 घंटों में गई 26 लोगों की जान

    24 घंटों में गई 26 लोगों की जान

     

    देश में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,088 नए मामले सामने आए है। जबकि 1081 ठीक हुए और 26 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय COVID-19 मामले घटकर 10,870 हो गए हैं।

  • पीएम मोदी करेंगे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। नेहरू मेमोरियल संग्रहालय की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उद्घाटन होना तय है। इस नए संग्रहालय को मौजूदा नेहरू संग्रहालय के साथ अच्छी तरह से एकीकृत किया गया है, आजादी के बाद से सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को दिखाने की कोशिश की गई है।

  • जिला पंचायत सदस्यों के साथ हुई बैठक की पीएम ने दी जानकारी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल गुजरात के जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने ग्रामीण विकास और सामाजिक प्रगति के लिए जनशक्ति का लाभ उठाने से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से बात की है।

  • न्यूयार्क के रिचमंड हिल में दो सिखों पर हमला

    न्यूयार्क के रिचमंड हिल में दो सिखों पर हमला

     

    संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयार्क के रिचमंड हिल में दो सिखों पर हमला हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्विटर के जरिए बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज की गई गई है।

     

  • उत्तराखंड के 10 बागी विधायकों की बैठक

     

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद राज्य में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कांग्रेस में की गई नियुक्तियों को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। आज पार्टी के 10 विधायक बैठक करने वाले हैं। बैठक कहां होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इससे स्पष्ट है कि राज्य में पार्टी गहरे संकट में है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस में टूट हो सकती है और बागी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

  • यूक्रेन ने रूस का 300वां हवाई हमला नष्ट किया

     

    यूक्रेन की वायु सेना ने युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस का 300 वां हवाई हमला नष्ट कर दिया है। यूक्रेनी सेना ने 12 अप्रैल तक एक रूसी सुखोई एसयू-25 सैन्य विमान को तबाह कर दिया है।

     


  • विदेश मंत्री जयशंकर ने की अमेरिका की तारीफ

     

    जयशंकर ने मंगलवार को वाशिंगटन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत की मदद के लिए अमेरिका की तारीफ की है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने याद किया कि कैसे सभी देशों के लिए कोविड 19 का अनुभव काफी तनावपूर्ण रहा है।

  • चीन में कोरोना के मामलों ने तोड़ा रिकार्ड

     

    चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सरकार ने बताया कि 12 अप्रैल को कोरोना के स्पर्शोन्मुख 25,141 नए मामले सामने आए हैं। जबकि लक्षण वाले 1189 मामले मिले हैं। एक ही दिन पहले स्पर्शोन्मुख मामले 22,348 थे।

     


  • यूक्रेन की मदद का ऐलान कर सकता है अमेरिका

     

    संयुक्त राज्य अमेरिका युद्ध के बीच यूक्रेन के लिए 750 मिलियन अमरीकी डालर के एक नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा कर सकता है। वाशिंगटन पोस्ट ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन को प्रदान किए जा रहे हथियारों के दायरे का विस्तार करने के लिए तैयार है।

     


  • प्रवर्तन निदेशालय ने मनु कुमार जैन को तलब किया

     

    प्रवर्तन निदेशालय ने Xiaomi के भारत के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को आज जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए तलब किया है। इसकी जांच यह सुनिश्चित करने के लिए है कि क्या कंपनी की व्यावसायिक प्रथाएं भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप हैं या नहीं।

     


  • खरगोन में चला प्रशासन का बुलडोजर

     

    मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान के दौरान बुलडोजर से संपत्ति को ढहाया गया।

     


  • हरिद्वार में संतों से करेंगे मुलाकात करेंगे संघ प्रमुख

     

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार स्थित एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख हरिद्वार में संतों से मुलाकात कर सकते हैं।

     


  • राष्ट्रीय महिला की आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान

     

    राष्ट्रीय महिला की आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हंसखाली बलात्कार-हत्या घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक महिला होने के नाते उन्हें दूसरी महिला का दर्द समझना चाहिए। उन्होंने पीड़िता पर उंगली उठाई, यह गलत था।

     

     


  • कबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले में आज आ सकता है फैसला

     

    सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच के मामले में आज फैसला आ सकता है। एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की लेकिन फैसला टाल दिया। बता दें कि 2012 में अकबरूद्दीन ने भड़काऊ भाषण में कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो वे दिखा देंगे कि कैसे 25 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं का कत्लेआम कर सकते हैं।


  • शिमला में सब्जियों के दाम बढ़े

     

    शिमला में सब्ज़ियों की कीमत में एक बार बढोतरी हुई है। यहां नींबू 400 रूपए किलो बिक रहे हैं। एक खरीदार ने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। एक हफ्ते पहले उन्हीं सब्जियों की कीमत कुछ और थी। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण सब्जी की कीमत बढ़ रही है।

     

     

  • 08:09 AM, 2022-04-13T14:06:44

    मलेशिया में फिर बढ़े कोरोना के केस

     

    मलेशिया में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार देर रात तक कोविड​​​​-19 के 9,002 नए केस मिले हैं। देश में कोरोना केसों की संख्या 4,342,559 हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 30 लोगों की जान गई है।

     

  • 08:04 AM, 2022-04-13T14:06:44

    फिलीपींस में तूफान मेगी ने ली 58 लोगों की जान

     

    फिलीपींस में तूफान मेगी ने भारी तबाही मचा रखी है। जानकारी के अनुसार, फिलीपींस में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 58 हो गई है। बचाव दल की टीम प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई है। बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही ये भी पता चला है कि सबसे ज्यादा मौतें बायबे सिटी के आसपास के गांवों में हुई हैं।