Latest News झारखंड रांची

लोहरदगा में संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की है नजर, ड्रोन से की जा रही निगरानी


लोहरदगा, । Communal Violence Lohardaga लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में 10 अप्रैल की शाम रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा एवं इससे उत्‍पन्‍न तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। रामनवमी की रात एक दर्जन वाहनों और तीन घरों को फूंके जाने के बाद पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी सोमवार की देर रात उपद्रवियों ने जहां हेसल गांव में झोपड़ीनुमा एक होटल में आग लगा दी थी, वहीं मंगलवार की रात शहर के अमलाटोली बुचन गली में फिर पत्थरबाजी हुई। इसके बाद क्षेत्र में फिर तनाव व्याप्त हो गया। एहतियात के तौर पर अफवाह फैलने से रोकने के लिए रामनवमी की आधी रात से ही जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दिए जाने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसआइटी का गठन कर दिया। इसमें तीन डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।