Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

बाजार में तेजी, Sensex में उछाल, Nifty 16,000 के पार


नई दिल्ली, । शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मजबूत वैश्विक रुख के बीच बाजार में तेजी देखी गई है। गुरुवार को सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी देखी गई और मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 239.3 अंक बढ़कर 53,753.45 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 74.7 अंक चढ़कर 16,041.35 पर पहुंच गया। 

टॉप लूजर और टॉप गेनर में किसने बनाई जगह

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर थे। वहीं, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक टॉप लूजर में शामिल रहे।

एशिया और अमेरिकी बाजार का हाल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार हरे निशान में थे। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि भले ही जून के लिए अमेरिकी सीपीआई महंगाई के आंकड़े 8.8 प्रतिशत की उम्मीद के मुकाबले 9.1 प्रतिशत पर आए हों, लेकिन अमेरिकी बाजारों में मामूली 1 प्रतिशत से भी कम गिरावट आई है।

आपको बता दें कि बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 91.65 अंक या 0.57 फीसद फिसलकर 15,966.65 पर बंद हुआ था।