Latest News उत्तराखण्ड

बाबा केदारनाथ के दर्शन को जाएंगे पीएम मोदी


  • नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द बाबा केदारनाथ के दर्शन को जा सकते हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी के 10 अक्टूबर से पहले उत्तराखंड के केदारनाथ जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे की संभावित तारीख छह अक्टूबर मानी जा रही है।

भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने एएनआइ को बताया, ‘पीएम मोदी 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ जाएंगे। वह वहां राज्य के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।’ बता दें िक अपने कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी की यह दूसरी मंदिर यात्रा होगी। आखिरी बार वह 2019 में केदारनाथ मंदिर गए थे।

इससे पहले 16 सितंबर को, नैनीताल उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर रोक हटा दी थी और वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए अनिवार्य COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को ही पूरी तरह से कोविड का टीकाकरण करने की अनुमति दी थी। बता दें कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को चार धाम कहा जाता है और हर साल लाखों तीर्थयात्री यहां यात्रा करते हैं।