लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 26.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। विंडीज की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड 57 गेंदों पर पांच चौकों तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए जबकि एडम जम्पा मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई उसने अपने छह विकेट महज 27 रन पर ही गंवा दिए थे। विंडीज की पारी में पोलार्ड के अलावा हेडन वाल्श ने 20 अल्जारी जोसफ ने 17 रन बनाए।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी में कैरी के अलावा एश्टन टर्नर ने 49, जोश फिलिप ने 39, बेन मैकडेरमोट ने 28 मिशेल मार्श ने 20 रनों का योगदान दिया।