Latest News खेल

बार्टी ने टीचमैन का ड्रीम रन समाप्त किया, सिनसिनाटी खिताब जीता


ऑस्ट्रेलिया की दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एशले बार्टी ने विश्व की 76वें नंबर की स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन को 6-3, 6-1 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन ट्रॉफी के रूप में साल का अपना पांचवां डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीता।बार्टी ने अपने करियर का 13वां डब्ल्यूटीए एकल खिताब हासिल किया। इस तरह वह सीजन में 40 मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।

हार के बावजूद, टीचमैन ने इस इवेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाइनल तक के सफर में बार्टी ने शीर्ष-5 में शामिल खिलाड़ियों-नाओमी ओसाका करोलिना प्लिस्कोवा ओलंपिक चैंपियन बेलिंडा बेनसिक को हराया।