लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्र के चुनाव यानी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों को लेकर रणनीति पर मंथन कर रहे हैं। हालांकि अभी सीटों का फाइनल आरक्षण और चुनाव की तारीखों का एलान होना बाकी है। इसी बीच चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। खबर आ रही है कि, बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा के टिकट पर प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ सकती है। दरअसल बीते महीने शाइस्ता परवीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने का एलान किया था। उन्होंने कहा कि मैं हाल ही में साबरमती जेल में अपने पति से मिली थी, जहां उन्होंने मुझे मेयर का चुनाव लड़ने के लिए कहा है। अतीक अहमद ने उनसे बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने के लिए कहा। इसके चलते उन्होंने बसपा सुप्रीमो से मिलने की भी बात कही थी। अब बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी है। वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के परिवार के कुछ लोगों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की भी जानकारी मिल रही है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी को लेकर बसपा महासचिव मेवालाल गौतम ने कहा कि ऐसा कुछ हमारी जानकारी में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा, उनकी सीएम योगी से मुलाकात करने की चर्चा भी चल रही थी। बसपा सुप्रीमो से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।