- नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को लेकर दायर की गई उस याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है जिसमें कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से इस मामले में तेज़ी से सुनवाई करने को कहा है। दरअसल मुख्तार अंसारी की पत्नी ने बाहुबली विधायक की जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार के पक्ष में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में ट्रांसफर किया गया था। मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है, वहां के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।