Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर

बिकरू कांडः खुशी दुबे ने सुप्रीम कोर्ट से की जमानत याचिका पर जल्द फैसले की मांग,


  • बिकरू कांड मामले में आरोपी विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) की बहू खुशी दुबे (Khushi Dubey) ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है. जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि जमानत मामले पर सुनवाई दशहरे की छुट्टी की बाद की जाएगी. खुशी दुबे के वकील विवेक तन्खा ने कहा कि जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के नोटिस जारी करने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक अपना जवाब नहीं दाखिल किया है.

खुशी दुबे के वकील तन्खा ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार जवाब नहीं दाखिल करेगी तो कब तक एक नाबालिग को जेल में रखा जाएगा? इसलिए मामले में जल्द सुनवाई की जानी चहिए. खुशी दुबे के वकील ने कहा कि घटना से कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी, उसका इन सब मामलों से कुछ नहीं लेना देना है.

बिकरु कांड में नाबालिग खुशी दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. खुशी दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुशी दुबे ने अपनी खराब सेहत का हवाला दे कर जमानत की मांग की थी. हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुशी दुबे की याचिका को खरीज कर दिया था.