मुंबई। विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी का सिलसिला बढऩे के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा बिकवाली से बड़ी गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी 14,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। बीएसई30 सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूट चुका है।दिन में इसमें 1,117.65 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अबतक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत घट चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, उनमें एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट शामिल हैं। इनमें 4.05 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, आईटीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया 2.57 प्रतिशत तक मजबूत हुए। खंडवार 19 सूचकांकों में से दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों से जुड़े सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी में गिरावट दर्ज की गयी। विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों ने वायदा एवं विकल्प खंडों में सौदों के निपटान और अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 765.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”यह सचाई है कि एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) के पूंजी प्रवाह में गिरावट इस तेजी के लिये सबसे बड़ा जोखिम होगा। एफआईआई की लगातार दूसरे दिन बिकवाली के साथ वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है…।ÓÓ एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। वाल स्ट्रीट के रिकार्ड स्तर से नीचे आने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इस बीच, वैश्विक तेल बाजार में मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.87 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 72.92 पर बंद हुआ।
Related Articles
Croma के बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के साथ अपने अधिकार में अब सब कुछ
Post Views: 546 नई दिल्ली, । 26 जनवरी 1950 को, भारतीय संविधान लागू हुआ, जो हम सभी भारतीयों का सर्वोच्च अधिकार बन गया। इसके बाद आगे चलकर कंज्यूमर राइट यानी उपभोक्ता अधिकारों के अधिकारों को लाया गया, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद की किसी भी चीज को किसी भी समय खरीदने का अधिकार मिला। […]
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 14 हजार के पार
Post Views: 449 नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर के भाषण से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी हुई। गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह दस बजे मीडिया को संबोधित किया। यह कार्यक्रम पहले […]
Stock Market : सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी
Post Views: 468 नई दिल्ली, । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में उत्साह का माहौल है। सोमवार को पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सोमवार को बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 453 अंक चढ़कर 54214 के पार चला गया। वहीं नेशनक स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी […]