Latest News नयी दिल्ली

बिगड़ती स्थिति पर RSS जनरल सेक्रेटरी ने विरोधी ताकतों के फायदा उठाने को लेकर किया सावधान


  • नई दिल्ली। बेकाबू हुए कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में पिछले कई दिनों से तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है। देश में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर से पूरा देश परेशान है। सरकार सख्त से सख्त निर्णय ले रही है ताकी इस संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके। बदतर होती स्थिति के बीच आरएसएस के जनरल सेक्रेटरी दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ने कहा कि ऐसी स्थिति में संभव है कि भारत विरोधी ताकतें फायदा उठाकर देश में नकारात्मकता और अविश्वास का माहौल बनाए। ऐसे में लोगों को विनाशकारी ताकतों की साजिशों से सावधान रहना चाहिए।