- बीती रात करीब 9.30 बजे सिद्धार्थ शुक्ला को बेहोशी की हालत में लेकर उनके करीबी मुबई के कूपर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टक 12.30 बजे के बाद किया जा सकता है.
बिग बॉस फेम और टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. खबरों के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है. लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा है कि उनकी मौत कैसे हुई है इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.
बीती रात करीब 9.30 बजे सिद्धार्थ शुक्ला को बेहोशी की हालत में लेकर उनके करीबी मुबई के कूपर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सिद्धार्थ शुक्ला की बहन और उनके जीजा एक्टर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. पुलिस हॉस्पिटल पहुंच चुकी है. पोस्टमार्ट के बाद ही उनकी मौत की वजह का पता चल पाएगा.
सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टक 12.30 बजे के बाद किया जा सकता है.
सिद्धार्श शुक्ला के शरीर पर अभी तक कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस इसे लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती. पुलिस ऑन रिकॉर्ड बात करना चाहती है इसलिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस ने कहा है कि वो उनके परिवार और करीबी लोगों का भी जल्द बयान दर्ज करेगी.