वाराणसी

बिजली के जर्जर तार शीघ्र बदले जायेंगे-डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय


चौबेपुर।क्षेत्र के गांवों पुरवों में दशकों पूर्व लगे बिजली के जर्जर तार अब शीघ्र बदले जायेगे। इससे बिजली का लो बोल्टेज सड़क व मार्गो पर लटक रहे तार से अब निजात मिल जाएगी।यह कार्य अशोका कम्पनी करेगी। चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ के पहल पर गावो के सभी पुरवों कस्बो का पुराने जर्जर तार बदल कर केबल लगाई जाएगी।जिससे ग्रामीण इलाकों में जर्जर तार के कारण बिजली से दुर्घनाएं न हो सके। केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि मंत्री जी के पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहल स्वीकार की है। अब वर्षो से लगी जर्जर एव लटकते बिजली के लोहे के तार जनवरी के अंतिम सप्ताह से बदलने शुरू हो जायेगे। इन जर्जर तारो का जगह केबल लगने शुरू हो जायेगे।इस सम्बंध में एमडी डाक्टर सरोज कुमार ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री के प्रयास से यह कर पूरे जिले के ग्रामीण इलाकों के कस्बो पुरवों व बस्तियों में जर्जर तार बदल कर केबल लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम से जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया यह योजना पूरे जनपद के ग्रामीणों क्षेत्रों के कस्बो गावो के जर्जर तार बदलकर केबल लगाने की योजना है। यह कार्य छ: माह में पूरे वाराणसी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा कर लेना है।यह कार्य अशोका विल्ड लिमिटेड जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू कर देगा।यह आश्वासन प्रोजेक्ट मैंनेजर चन्द्रमौलि ने दिया है।
चौबेपुर।क्षेत्र के गांवों पुरवों में दशकों पूर्व लगे बिजली के जर्जर तार अब शीघ्र बदले जायेगे। इससे बिजली का लो बोल्टेज सड़क व मार्गो पर लटक रहे तार से अब निजात मिल जाएगी।यह कार्य अशोका कम्पनी करेगी। चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ के पहल पर गावो के सभी पुरवों कस्बो का पुराने जर्जर तार बदल कर केबल लगाई जाएगी।जिससे ग्रामीण इलाकों में जर्जर तार के कारण बिजली से दुर्घनाएं न हो सके। केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि मंत्री जी के पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहल स्वीकार की है। अब वर्षो से लगी जर्जर एव लटकते बिजली के लोहे के तार जनवरी के अंतिम सप्ताह से बदलने शुरू हो जायेगे। इन जर्जर तारो का जगह केबल लगने शुरू हो जायेगे।इस सम्बंध में एमडी डाक्टर सरोज कुमार ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री के प्रयास से यह कर पूरे जिले के ग्रामीण इलाकों के कस्बो पुरवों व बस्तियों में जर्जर तार बदल कर केबल लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम से जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया यह योजना पूरे जनपद के ग्रामीणों क्षेत्रों के कस्बो गावो के जर्जर तार बदलकर केबल लगाने की योजना है। यह कार्य छ: माह में पूरे वाराणसी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा कर लेना है।यह कार्य अशोका विल्ड लिमिटेड जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू कर देगा।यह आश्वासन प्रोजेक्ट मैंनेजर चन्द्रमौलि ने दिया है।