रांची

बिरसा मुंडा जयंती को उलगुलान दिवस के रूप में मनाएगी आजसू पार्टी


बिरसा मुंडा जयंती को उलगुलान दिवस के रूप में मनाएगी आजसू पार्टी
आजसू पार्टी बिरसा मुंडा की जयंती को उलगुलान दिवस के रूप में मनाएगी। 15 नवंबर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आजसू राज्य के सभी 260 प्रखण्डों में उलगुलान दिवस मनाएगी। आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल, जंगल, जमीन एवं खनिज की सुरक्षा और अस्मिता की खातिर अंग्रेजों, जमींदारों तथा शोषकों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनेवाले धरती आबा भगवान बिरसा ने अबुआ दिशुम, अबुआ राज की परिकल्पना की थी, जो अभी भी अधूरा है। हमें शासन तो मिला, लेकिन स्वशासन अभी भी बाकी है। धरती आबा के सपने पूरे करने तथा एकजुट होकर राज्य के नवनिर्माण के लिए नई तस्वीर गढ़ने के लक्ष्य के साथ आजसू पार्टी ने राज्य के सभी प्रखण्डों में उलगुलान दिवस मनाने का निर्णय किया है। इस दिन धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आजसू के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक भगवान बिरसा के स्वराज के सपने की परिकल्पना को साकार करने तथा झारखण्ड और झारखण्डियत के संरक्षण का संकल्प लेंगे।