- पति गुजरात में रहता है, बकरीद में मायके से लौटने के बाद मां ने शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया है. महिला फरार हो गई है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक निर्दयी मां ने अपनी चार बेटियों को एक-एक कर तालाब में आधी रात को फेंक कर फरार हो गई. पुलिस ने तालाब से तीन बच्चियों के शव को बरामद कर लिया है, जबकि एक बच्ची का यूपी के पडरौना में इलाज चल रहा है. घटना कटेया थाने के कौलरही गांव की है.
मृतक बच्चियों में असलम मियां की पुत्री तैयबा खातून (2 साल), मोसैबा खातून (3 साल), गुलाबसा खातून (7 साल) और इलाजरत आफरीन खातून (4 साल) बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं कटेया थाने की पुलिस ने बच्चियों की मां की तलाश की, लेकिन वह घर से फरार मिली है. शनिवार की सुबह पुलिस ने बच्चियों के नाना को यूपी से हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.