पटना

बिहारशरीफ: इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा संपन्न


      • अंतिम दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित
      • डीएम ने बिहारशरीफ के परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बिहारशरीफ (आससे)। इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा संपन्न हो गयी। जबकि कला संकाय की परीक्षा अभी जारी रहेगी। इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के अंतिम दिन हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जबकि कला में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। विज्ञान संकाय की परीक्षा में जहां दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप निष्कासित किया गया, वहीं इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ।

इंटरमीडिएट साइंस के हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 25688 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 25445 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके। 241 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जबकि दो को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।

अंतिम दिन परीक्षा में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह बिहारशरीफ के कई परीक्षा केंद्रों का अवलोकन भी किया। इस दौरान कहीं भी कोई बड़ी अनियमितता नहीं पायी गयी। शनिवार को जिलाधिकारी औचक निरीक्षण में बिहारशरीफ के मॉडल मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में पहुंचे। साथ ही बड़ी पहाड़ी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया।