बिहारशरीफ (नालंदा)। राजगीर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन हथियार तस्कर को भारी मात्र में कारतूस और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्रवाई उस वक्त की जब कुंड के समीप ये लोग कारतूस की डिलेवरी देने के लिए आए हुए थे।
एसटीएफ के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी अनिल सिंह, नवादा जिले के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार राजगीर थाना के बकसू गांव निवासी विजय कुमार को कारतूस की बड़ी खेप को पहुचाने वाला है। इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम तस्करों पर नजर बनायी हुई थी। जैसे ही वह कुंड परिसर के समीप अंबेदकर चौक के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग की तलाशी ली गयी तो अनिल सिंह के पास से दो पिस्तौल एवं दो सौ कारतूस बरामद किया गया। इसी प्रकार प्रभात कुमार तथा विजय कुमार के पास से चार-चार सौ कारतूस बरामद किया गया। कुल मिलाकर 1000 कारतूस बरामद हुआ।
उन्होनें बताया कि राजगीर के बकसू निवासी विजय कुमार नालंदा, नवादा, शेखपुरा, पटना समेत अन्य जिलों में हथियार और कारतूस की आपूर्ति करता है। पंचायत चुनाव को लेकर एसटीएफ पूरी तरह से सजग है। आशंका जाहिर की जा रही है कि पंचायत चुनाव को लेकर कारतूस की खेप को मंगाया गया था। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर टीम द्वारा अभी और अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है।