पटना

बिहारशरीफ: कैंसर से बचाव को लेकर इनर व्हील ने निकाली जागरूकता रैली


बिहारशरीफ (नालंदा)। इनर व्हील क्लब द्वारा स्थानीय भैंसासुर चौराहा पर कैंसर रोग से बचाव हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से लेागों को कैंस से बचाव के उपाय बताये गये। रैली का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने किया। इस दौरान डॉ. प्रीति रंजना ने बताया कि

हाल के दिनों में गुटखा व तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या बढ़ी है। इस कारण ओरल कैंसर के भी मामले अधिक मिल रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं में ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। इससे बचने के लिए किशोरावस्था में ही वैक्सीन लगाकर इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। साथ हीं उन्होंने लोगों से शरीर के किसी अंग के पास दर्दरहित या दर्दसहित गांठ मिलने पर तुरंत इसकी जांच कराने की अपील की है।

भैंसासुर स्थित रोटरी सहेली सेंटर से इनरव्हील बिहारशरीफ ने कैंसर माह के मौके पर यह रैली निकाली। रैली में क्लब के सचिव रश्मि दास, पीपी नीरजा कुमारी, शोभा रानी, अमिता रानी, पूनम कुमारी, सुमन भारती, सुनीता रस्तोगी व अन्य शामिल थीं।