पटना

बिहारशरीफ: कोविड वैक्सीन लगाने के लिए गांवों तक पहुंचने लगी टीका एक्सप्रेस


चलाया जाना है 30 एक्सप्रेस जिसमें 11 का शुरू हो चुका है परिचालन

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में दौड़ने लगी टीका एक्सप्रेस। 30 टीका एक्सप्रेस दौड़ेगी गांव-गांव में और लोगों को देगी कोविड का टीका। पहले दिन 11 प्रखंडों में टीका एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। बाकी प्रखंडों में आगामी कल से टीका एक्सप्रेस दौड़ना शुरू होगी। प्राथमिकता के आधार पर यह एक्सप्रेस पहले सुदूरवर्ती तथा संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में जायेगी,  जहां 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ऑन द स्पॉट वैक्सीन लगायेगी।

इस एक्सप्रेस का उद्देश्य यह है कि जो लोग टीका के लिए सेंटर तक नहीं आना चाहते। बुजुर्ग लोग जिन्हें परेशानी होती है वैसे लोगों को उनके गांव में हीं टीका दिया जाय। टीका एक्सप्रेस तक लाभुकों को लाने का जिम्मा संबंधित क्षेत्र के एएनएम तथा आशा कर्मियों को सौंपा गया है। इस टीका एक्सप्रेस पर 120 स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है। 11 टीका एक्सप्रेस ब्रांडिंग के बाद क्षेत्र में निकल चुका है। 52 चिकित्सक 21 फार्मासिस्ट तथा 17 एएनएम के साथ ही 30 चालकों को टीका एक्सप्रेस पर तैनात किया गया है। इसके अलावे स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी उन्हें सहयोग करेंगे।